सौरभ पाण्डेय
बिजली बकाया वसूली के लिए योगी सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है। किसानों, दुकानदारों व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह योजना 01 से 30 जून तक लागू रहेगी। योजना के तहत घरेलू बत्ती-पंखा उपभोक्ताओं, निजी नलकूप उपभोक्ता और 05 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। योजना में एक लाख रुपये तक के बकाये पर अधिकतम 06 किस्तों तथा एक लाख से ज्यादा के बकाये पर अधिकतम 12 किस्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया है। यह जानकारी परतावल विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने दी।