20241113_062049

युवा समाजसेवी ने जरुरतमंदों की मदद की

महराजगंज। वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के लिए माहे रमजान में रोजदार अल्लाह से इबादत कर रहे हैं इबादत के साथ ही साथ मुस्लिम वर्ग के लोग जकात, फितरा आदि देकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं तो वही घुघली ब्लाक के गंगराई ग्राम सभा के युवा समाजसेवी रियाज अली उर्फ राजू पुत्र स्व किस्मत अली ने ईद की खरीदारी न कर पाने के कारण गंगराई, कोदईला, लक्ष्मीपुर, बेलवा आदि ग्रामसभा के जरूरतमंद लोगों की इस कोरोना वायरस महामारी के समय सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है l इसके साथ ही साथ हर वर्ग के मजदूरों, बीमारों विकलांगों का भी उन्होंने नकद धनराशि देकर मदद करने का काम किया है l उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय ऐसा नहीं है कि हम खुशी का इजहार करें l आज करोना महामारी पूरे विश्व के लिए मुसीबत बन चुका है l रमजान का महीना इबारत और गुनाहों से तौबा करने के साथ रब के नजदीक होने का होता है l उन्होंने मुस्लिम भाइयों से ईद को सादगी से मनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश की l इस दौरान रियाज अली उर्फ राजू ने प्रत्येक परिवार से निवेदन किया कि सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का पालन कीजिये और अपने घरों में रहिये बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर न निकले व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । इस दौरान एडवोकेट चंद्रशेखर प्रजापति, अमरनाथ, डॉ राजू चौधरी, नवीन यादव, अल्ताफ हुसैन सर आदि लोग मौजूद रहे l