भिटौली/महराजगंज। गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइवर अपराधों व राजस्व सम्बंधित मामलों के प्रति सजग रहने के लिए मंगलवार को भिटौली थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ के निर्देश पर शुक्रवार को भिटौली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले राजस्व सम्बधित मामले या छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। मोटरसाइकिल पर केवल दो सवारी चलें। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर उपनिरीक्षक साहब राव, हेड कांस्टेबल धीरज गुप्ता, पंकज यादव, दीवान इन्द्र प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल शरद यादव, हेड कांस्टेबल अजीत यादव ,सहित ग्राम प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता, गौरव कुमार श्रीवास्तव , ब्रह्मानंद यादव, जोगिंद्र यादव, देवानंद कन्नौजिया, महेंद्र यादव, रामाश्रय यादव, रामरतन यादव, दीपंकर कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे ।थानाध्यक्ष ने कहा कि भिटौली थाने का सीयूजी नंबर 9454404674हैं।किसी भी समस्या के लिए आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस शीघ्र समस्या का सामाधान करेगी।