20241113_062049

भिटौली चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने किया वृक्षारोपण

भिटौली से पंकज रौनियार
महराजगंज:
राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद के तत्वाधान में चलाए जा रहे वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत चौकी प्रभारी दिशा निर्देशानुसार आज 10 जून को लगभग 11 पौधों को भिटौली चाैकी पर लगाया गया,चौकी प्रभारी ने कहा पेड़ हम सभी के जीवन के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है ! पेड़ ,पर्यावरण को सुरक्षित रखने मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसलिए‌ हम सभी का दायित्व है कि हम लोग पेड़ के महत्व को समझे‌ और इसे बचाने के लिए पर्यत्न करें। क्योंकि जब हम सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड लगाएगे, तभी हम अपने पर्यावरण को बचा सकेंगे। आजकल लोग अपने स्वार्थ‌ और लालच के लिए पेड़ो की अंधाधुन कटाई कर, पर्यावरण के साथ जमकर खिलवाड कर रहे है। इस मौके पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, दीवान ध्रुव नारायण सिंह कांस्टेबल कृष्णा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।