महराजगंज। दीपावली के पर्व पर जिले भर में अस्थाई पटाखे की करीब 100 दुकानें सजेंगी। एफएसओ वीरसेन सिंह ने बताया कि पिछले साल जिले भर में 82 दुकानें लगाई गई थी। मगर इस साल लगभग 100 दुकानें लगने की संभावना है। उन्होंने बताया की जिले भर में 17 स्थानों पर दुकानें लगाई जाएंगी। इनमें महराजगंज सदर के पीजी कॉलेज का मैदान, फरेंदा गल्ला मंडी, नौतनवा इंटर कालेज, घुघली डीएवी इंटर कालेज मैदान, पनियरा सुक्रहिया बाजार, परतावल तिवारी के बगीचे में, शिकारपुर नहर की पटरी पर, सोनौली राम जानकी मंदिर, सिंदुरिया नहर की पटरी पर, निचलौल दामोदर पोखरा के पास, सिसवा प्राइमरी स्कूल खाली स्थान, अड्डा बाजार महात्मा बुध इंटर कॉलेज, बृजमनगंज पक्के पोखरा के पास, लक्ष्मीपुर वन विभाग के खाली स्थान पर, ठूठीबारी इंटर कॉलेज के बगल में खाली स्थान पर, पुरंदरपुर फॉरेस्ट रोड खाली स्थान पर, चौक सब्जी मंडी में लगाने का निर्देश दिया गया है।