20241113_062049

खालिद मिल्ली की छात्राओं ने कायम की मिसाल, यूपी बोर्ड परीक्षा में कई वर्षों से रही टॉप टेन में

महराजगंज। स्थानीय क्षेत्र में स्थित खालिद मिल्ली इण्टर कॉलेज कोटवा पिपरिया परतावल के छात्राओं ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी टॉप टेन की लिस्ट में नम्बर वन रही । लोगो मे विद्यालय के प्रति छात्रों को लेकर काफी उत्साह देखा गया ।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही अभिभावक अपने अपने पाल्यो को लेकर मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए काफी उत्सुक देखा गया । क्षेत्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों की पीछे करते हुए अपना परचम फहराने में सफल रही जिसको लेकर विद्यलय के प्रबंधक ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दिया और जीवन मे सफलता की बुलंदियों को छूने की शुभकामना भी दी है ।
वही पर विद्यालय में टॉप टेन में आने वाली हाई स्कूल में शबनम बानो 81.66प्रतिशत,अब्दुल राफे 81 प्रतिशत,आयशा खातून 80 प्रतिशत,ताहिरा बानो 79.50,आदृल आफरीन 78.89,उस्मान अहमद 78 %,आशिया खातून नूरजहाँ खातून 77%,आफरीन जिया 77 % अंको के साथ उत्तीर्ण कर क्षेत्र के साथ साथ विद्यालय का भी मन बढ़ाया है ।
वही इण्टर के छात्रों में भी कनीज हशन 78% समीना शमशाद 77%,सबीना तसनुम76.8,गुलशन जहां 76.02%,साहाना खत्म 75 %, नसरीन फातिमा 75 % ,हिना खातून 74 %सूफिया खातून 73.4 %, यास्मीन खातून ने 72.6 प्रति अंको के साथ उत्तीर्ण होकर सबको गौरान्वित किया है इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अफ़ज़ल हुसैन प्रधानचार्य सुभाष पटेल अध्यापक उमेश पटेल,विश्वामित्र यादव, निगम पटेल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।