IMG-20250312-WA0001

22 साल के जमीरउल्लाह बने महराजगंज जिले के सबसे कम उम्र के प्रधान

महराजगंज। परतावल क्षेत्र की ग्राम पंचायत जद्दुपिपरा से इस बार पिछली प्रधानी एलेक्शन में प्रत्याशी रहे स्वर्गीय मजीबुल्लाह के 22 वर्षीय युवा बेेटे जमीरउल्लाह खान को मतदाताओं ने अपना ग्राम प्रधान चुना है। संभावना है कि, इस बार के पंचायत चुनाव में महराजगंज जिले से सबसे कम उम्र का प्रधान बनने का एक रिकॉर्ड भी इन्होंने ही बनाया है। जीत की जिम्मेदारी और रिकॉर्ड की अहमियत को भी इस युवा ने बखूबी समझा और यूथ की नई परिभाषा गढ़ी।
कहते हैं कि नया भारत तो युवाओं को ही तैयार करना है, इसी सोच के साथ जमीरउल्लाह ने काम शुरू कर दिया। पिता के मौत के बाद जमीरउल्लाह ने अपनी ग्राम पंचायत को विकासशील बनाने के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया तो न सिर्फ उन्हें गांव के युवाओं का साथ मिला, बल्कि हर वर्ग, हर समाज के सभी लोगों ने अभिभावक बतौर उन्हें अपना पूरा आशीर्वाद दिया। जमीरउल्लाह ने 266 वोटों से यह जीत दर्ज की है।