IMG-20250312-WA0001

असलम खान बने समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष

महाराजगंज एक तरफ जहां सत्तारूढ़ पार्टी अपनी कमेटी में बदलाव कर रही हैं वही विपक्ष की भूमिका में कार्य कर रहे हैं समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के लिए आतुर है। आज जनपद महाराजगंज के समाजवादी छात्र सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने असलम खान को उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। असलम खान ने बताया कि पार्टी ने जो हमारे ऊपर भरोसा किया है हम निस्वार्थ भाव व लगन से समाजवादी पार्टी को 2022 में सत्ता में लाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। उन्होंने समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सूरज यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इनके मनोनयन पर बधाई देने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, अमरजीत यादव उर्फ पप्पू यादव, विनय यादव, तसव्वर हुसैन आदि लोगों ने बधाई दी है।