20241113_062049

निचलौल के जावेद बने डायट प्रवक्ता, शिक्षकों और साथियों ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की और से आयोजित पीसीएस- 2022 की परीक्षा में निचलौल निवासी जावेद आलम ने जिले का नाम रोशन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात जावेद आलम का चयन डायट प्रवक्ता के पद पर हुआ है।
मूल रूप से निचलौल कस्बे के निवासी जावेद आलम के पिता मुख्तार अली कृषि विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी हैं। जावेद की प्राथमिक शिक्षा निचलौल के अंगिरा शिशु ज्ञान मंदिर में हुई। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर से स्नातक और परास्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 2010 में महराजगंज डायट कार्यालय से बीटीसी किया। इसके बाद वर्ष 2013 में शिक्षक – भर्ती में बेसिक शिक्षक बनकर स्वजन का मान बढ़ाया। पिछले 10 वर्ष से वह निचलौल के कटका और फिर अब उच्च प्राथमिक विद्यालय रौतार में तैनात हैं। जावेद स्कूल में बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाने को लेकर काफी प्रसिद्ध हुए थे। ● बच्चों के लिए किया गया इनका अनोखा प्रयोग कौन बनेगा सैकड़ापति को काफी सराहना मिली। जावेद ने इस सफलता का श्रेय पिता मुख्तार अली, भाई व पत्नी को दिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इनकी सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह, – मारूतीनंदन मिश्रा, आशुतोष सिंह, आलोक वर्मा, कृष्णमोहन पटेल, अमलेश मद्धेशिया ने बधाई दी है।