20241113_062049

संभलकर चलें, जानलेवा साबित हो सकता है आपका सफर

गौनरिया बाबू से बल्लो खास मार्ग पर सड़क की कटान का दृश्य

सड़क की कटान मे प्रतिदिन चोटिल हो रहे राहगीर
महराजगंज।
सदर तहसील क्षेत्र के गौनरिया बाबू से बल्लो खास महराजगंज राजवाहा पर बनी सड़क की कटान बड़ी घटना को आमंत्रण दे रही है।सड़क के नीचे खोदी गयी नाली से पानी के बहाव से सड़क कट गयी है और कभी भी वाहन या राहगीर हादसे का शिकार हो सकते है।सड़क की कटान से उक्त रास्ते से बड़े वाहनो का आवागमन बाधित हो गया है जिससे क्षेत्रीय लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि गौनरिया बाबू से बल्लो खास महराजगंज राजवाहा पर बनी सड़क जनपद मुख्यालय से सिसवा बाजार तक के लोगो का सबसे सुगम रास्ता है।उक्त मार्ग से राहगीरो का समय व दूरी दोनो की बचत होती है।कोर्ट कचहरी या स्कूल कालेज जाने वालो के लिए गौनरिया बाबू से बल्लो खास तक नहर मार्ग पर दिनभर लोगो का आवागमन होता है लेकिन बरसात में उक्त मार्ग पर बरवा विद्यापति गांव के पास सड़क के नीचे बनायी गयी नाली से सड़क की कटान बढ गयी है और बड़ा गढ्डा बन गया है।राहगीर अचानक सड़क की कटान देख सहम जा रहे है और तमाम इसमे चोटिल भी रहे है।क्षत्रीय लोगो का कहना है कि यदि वाहन इसकी चपेट में आ गये तो बड़ी जानमाल की क्षति हो सकती है।रात मे कार बोलेरो अथवा बाइक सवार कभी भी इसमे दुर्घटना के शिकार हो सकते है।सड़क की कटान के खतरे को देखते हुए नहर या सड़क विभाग द्वारा कोई बैरिकेंटिग अथवा संकेतक नही लगाए गये है जो बड़े खतरे को आमंत्रण है।उक्त मार्ग से डीसीएम या स्कूल बस आदि वाहन नही गुजर पा रहे है जिससे लोगो की भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।बरवा विद्यापति प्रधान प्रनिनिधि ओम प्रकाश पाडेय गौनरिया बाबू प्रधान प्रतिनिधि रमेंद्र पटेल रामलखन पटेल अरुण चौधरी आकाश त्रिपाठी तपेद्र प्रजापति संजय कुमार आदि लोगो ने प्रशासन से उक्त सड़क की कटान को ठीक कराने की मांग की है।