20241113_062049

कोल्हुई: जलजमाव और नाली जाम की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ

महाराजगंज: जिले के कोल्हुई कस्बे के चंदनपुर रोड पर स्थित अस्पताल गली पर जलजमाव और नाली जाम की समस्या को लेकर युवा व्यापार मंडल के प्रयास व तमाम समाचार पत्रो में खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को बीडीओ बृजमनगंज रणजीत सिंह , एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचकर व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष देव अग्रहरि व उपाध्यक्ष अभिषेक रौनीयार को मौके पर बुलाकर वार्ता किया और समस्याओं को लेकर चर्चा की, बीडीओ बृजमनगंज ने बताया कि व्यापार मंडल के पहल पर पीडब्लूडी विभाग ने उक्त रोड पर ईट और राबिस बिछाकर अस्थाई मरम्मत कर रही है जिससे यहाँ के लोगो को बरसात में राहत मिलेगी फिलहाल अस्पताल रोड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है अतः इसकी स्थाई सुद्धिकरण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है, व्यापार मंडल टीम के वार्ता के पश्चात बीडीओ बृजमनगंज ने व्यपारियो और स्थानीय लोगो को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया वही नाली की सफाई को लेकर एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि रोस्टर लगवाकर नाली की सफाई कराया जाय साथ ही बीडीओ ने कई व्यापारियों व स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि कूड़े को नाली में न डाले। गौरतलब हो उक्त दौरान युवा व्यापार मंडल टीम ने मुख्य चौराहे पर एक सार्वजनिक शौचालय को लेकर वार्ता किया जिसपर बीडीओ ने सहमति जताते हुए ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति को जल्द से जल्द जगह चिन्हित कर पिंक शौचालय के निर्माण के लिए निर्देशित किया।इस दौरान ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति का योगदान भी सराहनीय रहा। उक्त मौके पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा टीम समेत संजय उपाध्याय,इकबाल खान,विनोद वर्मा, अनिल वर्मा,रफीक खान, रामेश्वर, गणेश वर्मा,राधेश्याम समेत आदि मौजूद रहे।