कहते हैं कि प्रधानी का चुनाव जो न करा दे । प्रधानी की कुर्सी पाने के लिए जहाँ लोग हर जतन व हर प्रयास करने को आतुर हैं वहीं इसने रिश्तों की मर्यादा भी लांघ रखी है । इसका ताजा उदाहरण चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद महराजगंज जनपद के क्षेत्र पंचायत परतावल के ग्राम सभा पिपरपाती तिवारी में देखने को मिला जहाँ गिरजेश गुप्ता के समक्ष उनकी ही पत्नी सोनी देवी चुनाव मैदान में “ कार ” चुनाव – चिन्ह लेकर कूद पड़ीं जबकि गिरजेश गुप्ता को चुनाव आयोग ने “ अनाज ओसाता हुआ किसान ” चुनाव- चिन्ह आवंटित किया है ।
अब देखना यह है कि क्या “ कार ” की रफ्तार तेज होगी या किसान अपना अनाज जल्द ओसा पायेगा ।
परिणाम कुछ भी हो जंग रोचक है और मतदाता इस पर खूब चटखारे ले रहे हैं ।