महराजगंज महोत्सव के संदर्भ में आज जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया के साथ वार्ता की गई।
जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए अवगत कराया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को जनपद महराजगंज के स्थापना दिवस के अवसर पर महराजगंज महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का आयोजन दिनांक: 01, 02 और 03 अक्तूबर 2024 को किया जायेगा। उक्त अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
महोत्सव के मुख्य आकर्षण में मोनाली ठाकुर द्वारा 01 अक्टूबर को और बी. प्राक द्वारा 02 अक्तूबर गायन प्रस्तुति दी जायेगी। 03 अक्तूबर को आयोजित भोजपुरी संध्या में मनोज तिवारी व अक्षरा सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में स्थानीय कलाकार भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इसके अतिरिक्त महोत्सव में जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। वनटांगिया जो कि महराजगंज की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं, उनके जीवन पद्धति पर आधारित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रमो के अतरिक्त महराजगंज महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता, डिस्ट्रिक्ट गैलरी, स्थापना यज्ञ, प्लांट एंड फ्लावर शो का, पुस्तक मेला आदि का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के माध्यम से छात्र–छात्राओं में वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही तारामंडल गोरखपुर के सहयोग से छात्र–छात्राओं के 28, 29 व 30 सितंबर को स्काई वाचिंग का आयोजन होगा और मोबाइल प्लेनेटोरियम के माध्यम से बच्चो को नक्षत्र दर्शन कराया जायेगा।
महोत्सव को सकुशल और सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु विभिन्न समितियों का गठन करते हुए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नामित किए जा चुके हैं। महोत्सव के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु रूट डायवर्जन का प्लान एसडीएम सदर और सीओ सदर द्वारा तैयार किया जा रहा है। साथ ही पर्याप्त संख्या में पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकतम लोग महोत्सव का आनंद उठा सकें, इसके लिए यू ट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही जनपद में विभिन्न स्थानों पर स्क्रीन भी लगाए जायेंगे।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की सभी जनपदवासी अधिकतम संख्या में प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाएं। जिलाधिकारी द्वारा मीडिया से भी सहयोग का अपील किया गया।