IMG-20250312-WA0001

परतावल: पिपरियाँ निवासी अजहर हुसैन का निधन

महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के पिपरियाँ ग्राम प्रधान आलमगीर सिद्दीकी के ससुर अजहर हुसैन का सोमवार को निधन हो गया है। अजहर हुसैन कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अजहर हुसैन सोमवार सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। उनको आज सुबह 10:30 बजे पिपरियाँ के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।