IMG-20250312-WA0001

पत्रकारों को धमकी देते इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल ,एसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधीमंडल,कार्यवाही की मांग

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह के दुर्व्यवहार से नाराज पत्रकारों का एक प्रतिनिधीमंडल शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से मुलाकात किया और पूरी घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। उन्होंने शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।
सर्व हितकारी प्रेस क्लब भारत के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनय पाण्डेय के नेतृत्व में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया। दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि श्यामदेउरवा थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह के द्वारा खबर को प्रकाशित करने पर गम्भीर एवं फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है, साथ ही साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने इस प्रकरण की जांच सीओ सदर से कराने का आश्वासन दिया।