20241113_062049

मुद्रा एक्सचेंज की अस्थाई तख्ते की दुकान से कट्टे की नोक पर छिनैती का प्रयास

महाराजगंज। सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे ठूठीबारी कोतवाली से सटे अवैध रूप से अस्थाई नेपाली भारतीय मनी एक्सचेंज की दुकान पर कट्टे के बल पर छिनैती करने का प्रयास किया गया।लेकिन कुछ युवकों के प्रयास से घटना होते होते बच गई और वे भागने में सफल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह प्रमोद रौनियार पुत्र अयोध्या रौनियार निवासी ठूठीबारी अपनी मनी एक्सचेंज की अस्थाई दुकान जो ठूठीबारी कोतवाली से सटे है खोलने की तैयारी में थे की एक बाइक पर दो युवक पैसा एक्सचेंज करने के बहाने पहुंचे।और प्रमोद पर कट्टा लगा उसके बॉक्स को उठाकर भागने लगे। तब तक कुछ युवकों ने देखा और उन लोगो को दौड़ा लिया जिससे वे सब बॉक्स छोड़कर भागने लगे।अपने मकसद में कामयाब नही हो सके।एक युवक ने हिम्मत जुटाकर उसे पकड़ने की कोशिश भी की पर उसे भी कट्टा दिखाकर डरा दिया गया।युवकों के पास एक बैग भी था जो भागते समय वही गिर गया। शोर शराबा सुनकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।सूत्रों की माने तो कोतवाली पुलिस बिना देरी किए बदमाशो के पीछे लग गई।लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। गिरे हुए बैग की तलाशी लेने पर एक अदद कट्टा व कुछ सामान पाए गए।नोमेंस से सटे एसएसबी,कस्टम फिर कोतवाली पुलिस तीन सुरक्षा एजेंसियों को भेदकर छीनैती के प्रयास की घटना से ठूठीबारी की व्यापारियों में भय व्याप्त है।बताते चले की ठूठीबारी कस्बे में दर्जनों व्यापारी अवैध रूप से मनी एक्सचेंज का काम रोजाना लाखो रुपए का करते है।लेकिन किसी के पास मनी एक्सचेंज का लाइसेंस नही है।इससे भारत सरकार का टैक्स भी चोरी होता है।इस बात को प्रशासन बखूबी जानता है।फिर भी धड़ल्ले से मनी एक्सचेंज का काम होता है।