जावेद खान की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता का परचम लहराया।
परतावल।नगर पंचायत परतावल स्थित पंचायत इण्टर कालेज के मैदान में सोमवार को फाइनल मैच अरबिया टूर एण्ड ट्रेवेल्स सिरसिया मलमलिया एवं शास्त्री क्रिकेट क्लब महराजगंज के बीच खेला गया जिसमें अरबिया टूर ट्रेवल्स सिरसिया मलमलिया की टीम ने एक तरफा 62 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया,
सोमवार को पंचायत इंटर कॉलेज परतावल के ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया इस कड़ाके की ठंड में क्रिकेट के चाहने वालों से पंचायत इण्टर का पूरा ग्राउंड खचा खच भरा था।फाइनल के मुकाबले में शास्त्री क्रिकेट क्लब महराजगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सिरसिया मलमलिया की टीम ने अपने कप्तान जावेद खान और कोच नासिर हुसैन की अगुवाई में निर्धारित 10 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 113 रन बनाए और जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए महराजगंज की टीम का खराब प्रदर्शन की वजह से मात्र 51रन ही सिमट गई ।सिरसिया मलमलिया के तरफ से 6 छक्के एवं 1 चौके की मदद से 43 रन बनाकर रवि यादव मैन ऑफ द मैच रहे। टूनामेंट में अच्छा प्रदर्शन के लिए रवि यादव को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया। वही महराजगंज टीम से सबसे सफल गेंदबाज यश रहे जिन्होंने 2 रन देकर 1 विकेट लिया। गोलू ने अपनी टीम से सर्वाधिक 13 रन बनाए जिसमे 2 छक्के शामिल थे।जबकि सिरसिया मलमलिया के तरफ से सत्यम सिंह ने चार विकेट लिया।
इस पूरे टूर्नामेंट में कमेंटेटर सतीश आनंद मिश्रा द्वारा शानदार कमेंट्री रही उनकी कमेंट्री ने दर्शको को इस ठंड के मौसम में अपनी आवाज से बाधे रहे अंपायर की भूमिका मिथिलेश मद्धेशिया एवं सुरेश परेरा ने निभाई इस टूनामेंट समापन के मुख्य अतिथि पंचायत इंटर कॉलेज के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी व अमन शांडिल्य ने खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कृष्ण त्रिपाठी एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकार विनय पाण्डेय,रामप्रवेश उपाध्याय,इंजीनियर मनीष गुप्ता, रंजय कुमार पटवा, आलमगीर सिद्दीकी,नागेश कसौधन,कन्हैया साहनी,देवराज सिंह,मोनू सिंह,सोनू बाबा,आकाश निगम, फिरोज अंसारी, अनुज पाल, गोलु दुबे, शुभम, संगम, अजय सैनी, पवन वर्मा,विजय प्रजापति मौजूद रहे तथा पूरे टूर्नामेंट में एस के लाइव स्ट्रीम के द्वारा सोशल मीडिया पर इस मैच का प्रसारण किया गया।