हज यात्रा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हज आवेदन फार्म हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन व हज कमेटी ऑफ इंडिया के मोबाइल एप के माध्यम से 10 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी आवश्यक है। इसी नंबर पर ओटीपी आएगा। आवेदन भरने के बाद आवश्यक प्रपत्र अपलोड करना होगा फिर पंजीकरण शुल्क जमा किया जाएगा। तभी प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा।
आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को फोटो, जमा धनराशि की रसीद, पासपोर्ट की प्रथम व अंतिम पृष्ठ तथा बैंक पासबुक या कैंसिल चेक की प्रति वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक होगा। जिन्हें दस्तावेज अपलोड करने में दिक्कत आए वह जिलों में स्थापित हज ई-सुविधा केंद्र, हज फैसिलिटेशन सेंटर, स्वयं सेवी संस्थाओं या राज्य हज समिति के कार्यालय से सहायता प्राप्त कर सकते है।
हज आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर आवेदक हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के हेल्पलाइन नंबर 022-22107070 अथवा उत्तर प्रदेश हज समिति के 7310103531, 7310103532, 7310103536, 7310103537, 7310103538, 7310103541, 7310103543 के इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है।