20241113_062049

परतावल:जुमे के नमाज के बाद मस्जिदों से वैक्सीन लगवाने का किया गया अपील

कोरोना की वैक्सीन को लेकर लोगों के दिल दिमाग से डर खत्म करना सरकार के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं सोशल मीडिया से लेकर हर जगह वैक्सीन को लेकर तरह तरह की चर्चा जोरों पर है मुस्लिम समुदाय में वैक्सीन लगवाने को लेकर डर कुछ ज्यादह है मुसलमानों को जागरूक करने के लिए अब धर्मगुरु आगे आए है परतावल क्षेत्र के सब से बड़े मदरसे दारुल उलूम अहले सुन्नत कोटवा-पिपरिया के प्रिंसिपल मौलाना मतलूब के नेतृत्व में शुक्रवार को जुमा के नमाज के बाद परतावल क्षेत्र के मस्जिदों के वैक्सीन लगवाने को अपील की गई और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया शुक्रवार को ही मौलाना मतलूब ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुँच कर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लीऔर सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की है