20241113_062049

ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील, गांव में सेनेटाइज आदि का कराया छिड़काव

सौरभ पाण्डेय
महराजगंज।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है, वही ग्राम प्रधानों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया इंदरपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश पाण्डेय ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाँव मे ब्लीचिंग पाउडर, चुना, हाइपोक्लोराइड व सेनेटाइज का छिड़काव कराया। जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। यही नहीं ग्रामीणों को कोरोना वायरस से जागरूक भी कर रहे है। ग्रामीणों से कोरोना महामारी को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की। सोमवार को सुबह को प्रधान प्रतिनिधि सतीश पाण्डेय ने ग्राम सभा मे सेनेटाइज का छिड़काव कराया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की इस कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क को सही तरीके से पहने और घर से बाहर नहीं निकले और हर किसी से पर्याप्त जहां तक संभव हो सके सामाजिक दूरी बना कर रखे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव की जो भी गाइडलाइन है, उसका पालन कर हमें शासन प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान प्रभारी सहायक विकास अधिकारी मनोज पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी चित्र मणि शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सतीश पाण्डेय समेत तमाम ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।