20241113_062049

एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लेखपाल सुभाष पटेल

महराजगंज। तहसील निचलौल के ग्राम सभा बड़हरा महंथ निवासी राजेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल सुबाष पटेल को पांच हजार की रिश्वत में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल दुर्घटना में मृत्यु के संबंध में किसान दुर्घटना बीमा योजना पर रिपोर्ट लगाने के लिए राजेन्द्र गुप्ता से रिश्वत मांग रहा था। न देने पर कई दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नही लगाई।
दुर्घटना बीमा योजना पर रिपोर्ट लगाने के मांगे रुपए
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा महंथ निवासी राजेन्द्र गुप्ता के बेटे की सडक़ हादसे में फरवरी माह में मौत हो गयी। मृतक के दुर्घटना में मृत्यु के संबंध में किसान दुर्घटना बीमा योजना पर रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल द्वारा पांच हजार रूपये घूस की मांग की गयी।
राजेन्द्र गुप्ता ने 27 जून को एण्टी करप्शन सीआईडी गोरखपुर से संपर्क किया। 29 जून को राजेन्द्र गुप्ता ने रुपये देने के लिए लेखपाल को धनेवा-धनेई चौराहे के एक मिष्ठान की दुकान पर बुलाया। जैसे ही राजेन्द्र गुप्ता ने लेखपाल को 500 के दस नोट लेखपाल सुबाष पटेल के हाथ में दिए, भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने दबोच लिया। इसके बाद सदर कोतवाली में लेखपाल को ले जाया गया। जहां भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कार्रवाई होने पर लेखपाल को किए पर पछतावा हुआ।