IMG-20250312-WA0001

कम्हरियां खुर्द हत्याकांड मामले का एक और वांछित गिरफ्तार

महराजगंज। भिटौली पुलिस ने कम्हरियां खुर्द हत्या मामले में वांछित एक अभियुक्त को भैंसा पुल के पास से रविवार को करीब 11 बजे दिन में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र की टीम ने मु0अ0सं0 247/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 115 (2), 103(1) BNS के वांछित अभियुक्त हारिश खान पुत्र रसीद निवासी कम्हरियां खुर्द थाना भिटौली को भैंसा पुल के पास से सुबह गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद भिटौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।

बीते 05 सितम्बर की रात को भिटौली थानाक्षेत्र के बरगदही गांव निवासी इरफान अपने भाई के साथ कम्हरिया खुर्द गांव में अपने बहन के घर दावत पर गया था। कार से वापस लौटते समय कम्हरिया खुर्द गांव में ही सामने से दूसरी कार आ गई। साइड को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। आरोप है कि उसी दौरान इरफान व उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। विवाद की जानकारी मिलने पर बीच-बचाव करने पहुंचे इरफान के बहनोई को भी घायल कर दिया गया। इस घटना में इरफान की मौत हो गई थी। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपितों सेराज अहमद, नवाज शरीफ, वारिश को भिटौली पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।