20241113_062049

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के अथक प्रयास से जनपद को मिली एक और सौगात

जल्द होगा महाराजगंज निचौलिया-ठूठीबारी रोड के चौडीकरण एवं उच्चीकरण तथा सिन्दुरिया आबादी क्षेत्र हेतु बाईपास का निर्माण कार्य ।

भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद का सिन्दुरिया आबादी क्षेत्र जल्द ही विकास की मुख्य धारा से जुड़ने जा रहा है । मेरे अथक प्रयासों से जल्द ही महाराजगंज-निचौलिया-ठूठीबारी रोड के चौडीकरण एवं उच्चीकरण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इस मामले में अद्यतन जानकारी अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार नितिन गडकरी ने पत्र द्वारा पंकज चौधरी को बताया है की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी वार्षिक योजना 2022-23 में इस कार्य को सम्मिलित किया है जिस पर डी.पी.आर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। साथ ही मार्ग में पड़ने वाले सिन्दुरिया आबादी क्षेत्र हेतु बाईपास बनाने के सांसद के सुझाव को भी डी.पी.आर. में नियमानुसार सम्मिलित कर लिया गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आज़ादी के बाद से मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार है। जिसने पूरे देश मे गुणवत्ता पूर्ण ,बेहतर सड़को के निर्माण में इतिहास बनाया है। पहले एक दिन में तीन से चार किमी सड़क ही बनती थी आज प्रतिदिन दिन 18 किमी से ज्यादा सड़क का निर्माण हो रहा है। वही जनपद में भी सड़को का जाल बिछाने का कार्य मोदी सरकार में ही संभव हो सका है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के इस सराहनीय प्रयास पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने खुशी जताते हुए कहा कि जनपद के विकास के लिए हमारे मंत्री सतत प्रयास करते रहते है। उसी प्रयास का परिणाम है जनपद को इतनी बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के इस प्रयास पर पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, ब्लॉक प्रमुख राम हरख गुप्ता, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, सभासद प्रदीप गौड़, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता, दुर्गा अग्रहरी, बाबू नंदन शर्मा, महेंद्र गुप्ता सहित तमाम भाजपाइयों ने सराहना की।