भिटौली/महाराजगंज। दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयागनगर भैंसा का 15वां वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधा सम्मान समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख मोहन सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ संजय मणि त्रिपाठी व अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत
सरस्वती वंदना वीणा वादिनी ज्ञान की देवी पर गरिमा, रिजवाना,पल्लवी, अंशिका, रोशनी, अनामिका तथा
स्वागत गीत जैसे सूर्य की किरण आंचल,शिल्पा,प्रिया, अनामिका,दिव्या, अमृता और उनकी सहेलियों ने अभिनय प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। किसानी गीत मेरे देश की धरती तथा देशभक्ति गीत पर स्नेहा, खुशी,पायल एवं उनकी सहेलियों ने सराहनीय अभिनय प्रस्तुत किया। दिल है छोटा सा पर अर्पिता, खुशी,अदिती एवं उनकी सहेलियों ने अभिनय प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी।वंदे मातरम पर प्रस्तुत कर रिजवान और उनकी टीम ने खुब तालियां बटोरी।
जो हमसे टकराएगा पर अराध्या,साधना,रेनू व
देशभक्ति गीत बेटी हिंदुस्तान की पर प्रिया, स्नेहा गरीमा एवं उनकी सहेलियों ने अभिनय प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रबंधक जितेंद्र मिश्र ने आगंतुक अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12की छात्रा खुशी पटेल ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक उपेंद्र मिश्र, पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय के गणित प्रवक्ता सुशील शुक्ल, प्रधान संघ के प्रदेश सचिव आशीष गौतम, योग प्रशिक्षक शुभम द्विवेदी, अनिल मणि त्रिपाठी,नवीन पांडेय, पवन पटेल,दीपू तिवारी, मानवेंद्र द्विवेद्वी, सुग्रीव जायसवाल, विवेक वर्मा,लालजी गुप्ता,अभय पांडेय, कृष्णानंद आदि मौजूद रहे।