20241113_062049

ग़रीब महिला के शव को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

पनियरा, महाराजगंज। पनियरा थानां क्षेत्र के ग्राम सभा बभनौली में एक गरीब महिला की मौत होने के बाद मृतका का लगभग 12 वर्षीय पुत्र शव का दाह संस्कार करने को लेकर परेशान हो गया। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर ग्राम प्रधान ने वन क्षेत्राधिकारी बांकी रेंज पनियरा से निवेदन करते हुए गरीब महिला के दाहसंस्कार के लिए लकड़ी मांग की जिस पर वन क्षेत्राधिकारी बांकी रेंज पनियरा जगदम्बा पाठक ने लकड़ी देने से इंकार करने के साथ ही साथ कुछ अपशब्द भी कह दिया, जिससे ग्रमीणों में वन विभाग के विरुद्ध आक्रोश ब्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पास में स्थित एक लिंक मार्ग पर शव को रख कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । कुछ घण्टे बाद ग्रामीण भी इकट्ठा हो गया और पनियरा – भटहट मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप रहा कि वन विभाग के लोग जब गांव के लोगो से अपना कार्य करवाते हैं तो मजदूरी पैसा देने की बजाय लकड़ी ही देते हैं और जब एक गरीब महिला के दाहसंस्कार के लिए लकड़ी मांग लिया गया तो वही विभाग स्वयं को ईमानदार बताते हुए लकड़ी देने से इंकार कर दिया ।
मामले की जानकारी एसडीएम सदर मो0 जसीम खान को हुई तो उन्होंने तत्काल वनक्षेत्राधिकारी से बात करके मामले का उचित समाधान के लिए निर्देश दिया । फिर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँच विरोध प्रदर्शन को समाम्प कराने में सफल हुए ।
इस सम्बंध में डीएफओ गोरखपुर ने बताया कि मामला गंभीर है पूरे प्रकरण को दिखवाता हूँ।