महराजगंज : सदर तहसील के ग्राम सभा सोनवल गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर स्थित अति प्राचीन तालाब के नीलामी की सूचना पर गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस तालाब पर प्रत्येक दिवस पूजा पाठ करने वाले लोगों के साथ ग्राम प्रधान ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी से मिलकर मामले में नीलामी निरस्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर नीलामी की प्रक्रिया नहीं रुकी ताे ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
ग्राम प्रधान सुरेंद्र भारती ने बताया कि ग्राम सभा के पूरब श्रीराम जानकी मंदिर स्थित अति प्राचीन तालाब गांव के आस्था का केंद्र है। जिसकी आज तक नीलामी नहीं हुई है, पूर्व में भी कई बार इसके नीलामी का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के चलते प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया था। इधर एक बार फिर लेखपाल से जानकारी मिली है, कि तहसील द्वारा संबंधित तालाब नीलामी के लिए तिथि तय किया गया है। इस सूचना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। अगर इस नीलामी को स्थगित नहीं किया गया, तो ग्रामीण अांदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण गुड्डु यादव, रामबहाल पटेल, छट्ठू खरबार, शर्मा पटेल, सत्ते पटेल, मनोज मौर्य, दीपक यादव, सुदर्शन यादव, ओंकार मिश्रा, गौतम मिश्रा, नाथू यादव, रामजियावन यादव , अनूप मिश्रा, किर्तमन यादप, विरिंद्र यादव, गणेश यादव, कपिल चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।