
सौरभ पाण्डेय
भटहट:- भटहट क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक एवं जंगल हरपुर आदि गांवों में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया । बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में गांव में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है । बुखार से पीड़ित रोगी को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी जा रही है । इसके साथ ही घरों के आसपास जलजमाव एवं गंदगी की साफ-सफाई कर डेंगू एवं मलेरिया जैसे बुखार से लोगों को बचाया जा सकता है । भिसवां पंचायत भवन पर आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही बीज एवं भूमि शोधन पर विस्तार से जानकारी दी गयी। सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार गिरी ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत धान की कटाई के बाद निकलने वाले अवशेष को जलाने के बजाय उसे खेतों में जुताई कराकर वातावरण को दूषित होने से बचाने के साथ ही भूमि में पाए जाने वाले तमाम लाभदायक जीवाष्म को बचाया जा सकता है । उन्होंने किसानों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूक किया गया। कृषि रक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह ने भूमि शोधन एवं बीज शोधन के प्रति किसानों को विस्तार से जानकारी दी। भूमि शोधन कर खेतों में आवश्यकतानुसार उर्वरक डाल कर कृषि लागत को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही बीज शोधन के बाद बुवाई करने पर फसल को तमाम रोगों एवं कीट पतंगों से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक बाबूलाल वर्मा, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।