20241113_062049

लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन करने वाले कानून का होना चाहिए विरोध:- अमित गुरु

देश भर में भारत बन्द का आयोजन विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किया गया । इसमें देश की प्राचीनतम राजनीतिक दल कांग्रेस की भी अहम भूमिका रही। आज इसी मुद्दे पर दूरभाष पर पत्रकार काका से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित गुरु ने कहा कि बिना चर्चा व लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन कर लाये गए इस बिल का विरोध करना हम सभी के लिए आवश्यक है । देश को धार्मिक मुद्दों पर भटकाने वाली भाजपा का चाल , चरित्र और चेहरा आज इस काले किसान बिल की वजह से सबके समक्ष प्रस्तुत हो चुका है । संवाददाता द्वारा यह प्रश्न किये जाने पर कि “ भारतीय जनता पार्टी यह कहती है कि इस किसान धरना प्रदर्शन में खालिस्तान का जिक्र क्यों किया जा रहा है , तथा सोशल मीडिया पर किसानों को सम्पन्नता की स्थिति क्यों दिख रही है , क्या इससे यह प्रतीत होता है कि यह कांग्रेस प्रायोजित धरना है जिससे कांग्रेस हरियाणा में खोई जमीन पाना चाहती है और पंजाब के राजनीतिक झगड़े को छिपाना चाहती है ”
अमित गुरु ने कहा कि खालिस्तान जैसा कोई जिक्र नहीं हुआ है , यह सरकार उन सिक्खों को खालिस्तानी बता रही है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में सर्वाधिक कुर्बानियाँ दी हैं । रहा सवाल खोई जमीन का तो हम हरियाणा में चुनाव हारे नहीं बल्कि जेजेपी से बेमेल गठबंधन कर वहाँ की जनता पर खट्टर सरकार भाजपा के द्वारा थोपी गई है ।
यह किसान बिल जनता के लिए किसानों के लिए ऐसा काला कानून है जिससे इस देश के किसान तबाह हो जायेगें ।