20241113_062049

अमनमणि त्रिपाठी की क्वारंटीन अवधि समाप्त, अब लौट सकते हैं महराजगंज

यूपी के बिजनौर में कोरोना लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किए गए विधायक अमनमणि त्रिपाठी की क्वारंटीन अवधि समाप्त हो गई है। अब उनकी घर वापसी संभव है। बता दें कि महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत सात लोगों को 4 मई को लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में नजीबाबाद थाना क्षेत्र से अमनमणि त्रिपाठी, माया शंकर, ओमप्रकाश यादव,रितेश यादव, संजय कुमार, मनीष कुमार और उमेश चौबे को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 5 मई को ही उनको जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद विधायक समेत सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया था। उस दौरान अमनमणि त्रिपाठी ने कहा था कि वह 1 मई को उत्तराखंड के बद्रीनाथ व केदारनाथ निकले थे। इसकेे साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के तेरहवीं में शामिल होने के लिए भी लिखित में पत्र प्रशासन को दिया था। उसके बावजूद कुछ गलतफहमी के कारण प्रशासन ने उन्हें रोका और गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि वह पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव हैं और इसलिए उन्हें समाज से जुड़े लोगों के यहां आना-जाना होता है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि उनके पास लॉकडाउन के दौरान यूपी का कोई यात्रा पास नहीं था।
गिरफ्तारी के बाद निर्दलीय विधायक ने जमानत मांगी थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने मंजूर भी कर लिया था। हालांकि उसके बाद सभी को क्वारंटीन में रखा गया। अब इन सभी की क्वारंटीन अवधि पूरी हो चुकी है। अब विधायक अपने साथियों समेत गृह जनपद लौट सकते हैं।