उत्तर प्रदेश के चर्चित निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बिजनौर कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. साथ ही उनको साथियों समेत 14 दिन के लिए क्वारनटीन करने के आदेश भी दिए गए हैं. आपको बता दें कि पुलिस ने सोमवार को अमनमणि को उनके 7 समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया था. उनके खिलाफ पुलिस ने महामारी एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की थी.
पुलिस ने मंगलवार को निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उनके साथियों सहित कोर्ट में पेश किया था. रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के दौरान अमनमणि त्रिपाठी की जमानत मंजूर कर ली गई. लेकिन अदालत ने पुलिस को हुक्म दिया कि उन सभी को 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जाए. अदालत के इस फैसले को अमनमणि के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.