Lockdown के बाद ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन बढ़ गया है l जिससे बड़ी मात्रा में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ये एक नवाचार है, हालांकि ऑनलाइन पढ़ने का रुझान ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में देखने को मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे आवश्यक संसाधन उपलब्ध ना होने के कारण इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं। किन्तु वर्तमान में जिस तरह सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हुआ है उससे अब प्रत्येक क्षेत्र में ऑनलाइन क्लास दिया जाना सम्भव हो गया है। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन क्लास देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी विकास करने के लिए MGM इंटर कॉलेज के होनहार अध्यापक अल्ताफ हुसैन ने एक कोशिश की है। श्री हुसैन अपने यूट्यूब चैनल अल्ताफ classes के द्वारा बच्चों को English पढ़ाने की शानदार कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस चैनल द्वारा छोटे-बड़े दोनों कक्षा के बच्चे अंग्रेजी का अध्ययन कर सकते हैं।