20241113_062049

भटहट: संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ ही बंटा टेक होम राशन

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:
भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल हरपुर में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहू द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया । इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को टेक होम राशन के तहत मिलने वाले सामानों का वितरण किया गया । आंगनवाड़ी कार्यकत्री सत्य सुधा पांडेय व सहायिका सुनीता देवी के साथ ही आशा बहु सुशीला देवी मौजूद रही। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा प्रति गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को दो किलो गेहूं , आधा किलो रिफाइन , एक किलो दाल व एक किलो चावल टेक होम राशन के रूप में मुहैया कराया जा । कोविड-19 की बीमारी को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन बंद है । ऐसे में घर घर जाकर लाभार्थियों को पौष्टिक आहार मुहैया कराया जा रहा है । टीम द्वारा लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोविड टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ।