महारजगंज:लक्ष्मीपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा मुडेहरा में प्रधानमंत्री_आवास के सूची में पात्र लोगों का नाम हटाऐ जाने के विरोध मे ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महराजगंज, नौतनवां एसडीएम व मुख्यमंत्री पोर्टल से की शिकायत की ग्रामीणों ने कहा 30 जुलाई तक समाधान नही हुआ तो लक्ष्मीपुर ब्लॉक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
युवा समाज सेवी देशदीपक पान्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का नाम सूची से काटकर आवास से वंचित कर दिया गया है जबकि अपात्रों को योजना से लाभान्वित किया गया है गांव के शीला, विन्द्रावति, वीना चौहान , अजूं सिंह आदि जो पात्र है जो वर्षो से त्रिपाल डालकर रह रहे है, रहने का आसरा नही है उनका नाम कटने से वो लोग बहुत दुखित है व न्याय के उम्मीद मे इधर उधर भटक रही है।।
गांव से लगभग शीला, विन्द्रावति, रिंकी गुप्ता, अजूं सिंह, बच्चा सिंह, देवेन्द्र सहानी, रीना चौहान,वीना सहानी, सहित लगभग 20 ग्रामीणो का नाम हटाया गया है।।
अब उनके सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। यह कृत्य गरीबों के साथ अन्याय है।
आमजन के हितों को देखते हुए जिलास्तरीय टीम गठित की जाय
कराया जाय तथा पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जाय, उन्होनें कहा कि आमजन के हितों को देखते हुए समस्या को 30 जुलाई तक दूर कराई जाय, इस दौरान विकाश गुप्ता, अनिल सिंह,बेचू गुप्ता, शीला, राकेश, महेन्द्र सहानी, रक्षा सिंह, देवेन्द्र सहानी, शैलेश, पुन्नी लाल गुप्ता, विनोद अग्रहरी, राजेश्वर गुप्ता,मुकेश, सूरज गुप्ता, रवि, देवेन्द्र सहानी, आदि लोग मौजूद रहे।