20241113_062049

प्रधानमंत्री आवास योजना चयन में धांधली का आरोप,डीएम से शिकायत

परतावल। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी चयन में जमकर धांधली हो रही है। नगर में कुछ चुनिंदा एक ही परिवार को जहां तीन तीन आवास का लाभ दे दिया गया वहीं आश्रयहीन कई परिवार आज भी लाभ से वंचित हैं। कहीं पत्नी के बाद पति के नाम आवास दे दिया तो कहीं पिता के साथ साथ उनके दो अविवाहित बच्चों को आवास आवंटित कर दिया गया है।
सरकार आश्रयहीन गरीब परिवारों को सहारा देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए रुपया दे रही है। गरीबों का लाभ कहीं धनाढ्य अपात्र हड़प न कर लें इसके लिए कई चरणों में पात्रता की जांच कराई जाती है। लेकिन नगर पंचायत व डूडा कर्मियों की मिलीभगत के कारण योजना में धांधली पर अंकुश नहीं लग रहा है और कुछ चुनिंदा परिवार ही आवास का धन हड़प रहे हैं।
नगर पंचायत परतावल के तिवारी टोला में एक परिवार में एक पिता के नाम से दुसरा उनके नाबालिक बेटे के नाम से तथा तिसरा उनके अविवाहित बेटी के नाम से आवास का लाभ दे दिया गया। उन्होंने बैंक खाते से आवास की पहली किस्त निकालकर खर्च भी कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, पहले से लोहिया आवास योजना का लाभ लेकर बने मकान का दुरुस्ती करण कर पीएम आवास का रुपया हड़पा जा रहा है।
तिवारी टोला निवासी आनन्द कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी महराजगंज तथा मुख्यमंत्री पोर्टल लिखित शिकायत कर डूडा के दो कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों पर पैसा लेकर चयन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की तत्काल जांच कराने की मांग की है।