20241113_062049

मिठौरा ब्लाक के सोनवल में राशन कार्ड में फर्जीवाड़े का आरोप,जाँच की माँग

सांकेतिक फ़ोटो

महराजगंज, मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सोनवल निवासी जयराम पुत्र रामनरेश ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित एक शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। जयराम का कहना है कि बृजेश गुप्ता, पुत्र रामलखन, ने अपने परिवार के लिए दो अलग-अलग श्रेणी के राशन कार्ड बनवाए हैं, जिससे सरकारी अनाज का गलत तरीके से लाभ उठाया जा रहा है।

शिकायत के अनुसार, बृजेश गुप्ता की पत्नी आशा के पास अन्तोदय राशन कार्ड है, जबकि बृजेश गुप्ता और उसके पिता रामलखन के पास बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड है। एक ही परिवार के विभिन्न सदस्यों के पास अलग-अलग राशन कार्ड होने से सरकारी अनाज की लूट-खसोट हो रही है। इसके पहले बृजेश गुप्ता की मां ने अपने पति के जीवित रहते हुए विधवा पेंशन का लाभ लिया था, जिसकी जांच में फर्जीवाड़ा पाया गया था और वसूली की गई थी।

प्रार्थी जयराम ने खण्ड विकास अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अब तक प्राप्त हुए राशन की रिकवरी की मांग की है।

जयराम का आरोप है कि बृजेश गुप्ता आर्थिक रूप से संपन्न है, उसकी किराने की दुकान है और वह बड़े पैमाने पर गल्ले का व्यापार करता है। फिर भी, सरकारी सुविधाओं का गलत लाभ उठाकर वह गरीबों के अधिकारों पर डाका डाल रहा है।