
महराजगंज। आईसीएसई बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। जिसमें गोरखपुर मेट्रोपोलिटन स्कूल की छात्रा परतावल निवासी डॉक्टर उस्मान की बेटी आलिया परवीन ने इंटरमीडिएट में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वहीं डॉक्टर उस्मान के भाई व एहसान क्लीनिक के संचालक डॉक्टर लुकमान की पुत्री बुसरा सादिया ने हाईस्कूल में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्राओं की सफलता को लेकर रिश्तेदारों और परिजनों में खुशी का माहौल बन गया। छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया गया। कहा गया कि भविष्य में भी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करते हुए नाम रोशन करने का काम किया जाए।