अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
परतावल ब्लॉक के अहिरौली,धनगड़ा, धरमौली,परतावल में रविवार को सांसद पंकज चौधरी ने किसान बिल के बारे में किसानों को जागरूक किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि पहले केवल बाढ़ आती थी तब किसानों को लाभ दिया जाता था। 2004 में भाजपा के ही अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने स्वामीनाथन,लाया था। 2014 में मोदी जी के आने के बाद उन्होंने किसानों के हक में कानून लाया कि किसान के फसल का ढेड़ गुना लाभ दिया जाना है। इस बिल के आने से किसानों को लाभ ही होनेवाला है, किसानों का अब मण्डी शुल्क नहीं लगना है। किसान अपने धन को कहीं भी बेच सकता है।
विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान बिल से किसान उनके अपने फसल का मुल्य खुद निर्धारित कर सकेंगे।सम्मान निधि योजना से किसानों को मिलने वाले किस्तों के बारे में पूछा गया, जि
इस दौरान विधायक प्रतिनिधी नन्दू दूबे, अंगद गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।