IMG-20250312-WA0001

शादी के 10 दिन बाद ही नवेली दुल्हन ने किया ऐसा काम, सुनकर रह जाएंगे हैरान

(परतावल) महराजगंज।शादी के अभी कुछ दिन ही बीता था कि एक विवाहित युवती ने भागकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। 25 अक्टूबर उसकी शादी हुई थी, उसने अपना नाम भी बदलकर साबिया से ज्योति रख लिया लड़की के पिता ने बताया कि लड़की का नाम बचपन से ज्योति था निकाह के समय लड़की का नाम साबिया रखा गया था मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौकी क्षेत्र का है। दरअसल, लड़की की शादी 25 अक्टूबर को हुई थी। शादी के 10वें दिन युवती अपने प्रेमी के संग भाग निकली और मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली जानकारी के मुताबिक परतावल क्षेत्र के नगर पंचायत की रहने वाली है ज्योति अपने गांव के बगल के ही कृष्णा से प्यार करती थी। युवती की शादी 25 अक्टूबर को हुई थी। इस शादी से नाराज विवाहिता के प्रेमी ने उसके ससुराल जाकर हंगामा भी किया था। शादी के 10 दिन बाद युवती ससुराल से मायके आई तो प्रेमी अपने साथ उसे लेकर मंदिर पहुंचा और शादी रचा ली कुछ दिन पहले युवती के पिता ने परतावल चौकी में तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि एक युवक उनकी शादीशुदा बेटी को परेशान कर रहा है और शादी से पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था, बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह दुल्हन अपने मायके से फरार हो गई। जिसके बाद पिता ने मायके के 50 हजार रुपये जो उन्होंने घर बनाने लिए रखे थे, ससुराल से मिले गहने और मोबाइल फोन लेकर फरार होने का आरोप लगाया था लड़की के पिता ने बताया कि रविवार को थाने पर दोनों पक्ष में समझौता हुआ है मेरी लड़की लड़के के साथ चली गई है लेकिन मुझे समझौते का कागज नहीं मिला है
इस संबंध में इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है।