
सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:- आगामी महाशिवरात्रि रमजान व होली पर्व को लेकर शनिवार को पीस कमेटी की बैठक डीएम अनुनय झा एवं एसपी सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में श्यामदेउरवा थाना परिसर में हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रशासन ने लोगों से शांति व सद्भावना के साथ त्योहार मनाने की अपील की। डीएम ने कहा कि हर पर्व प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। प्रशासन यहां के लोगों से यही अपेक्षा करता है कि प्रेम सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार को संपन्न कराने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। वही डीएम ने सदर एसडीएम को श्यामदेउवा थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकानों पर टीम बनाकर जाँच करने के भी निर्देश दिए। एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि प्रेम और सौहार्द के साथ सभी त्योहारों को संपन्न कराना नागरिकों और प्रशासन दोनों का कर्तव्य है। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि अफवाह से सावधान रहें। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर बगैर प्रमाणिकता के कोई भी पोस्ट साझा न करे। असामाजिक तत्व यदि शांति भंग करने का प्रयास करें तो इसकी सूचना तत्काल डायल-112 एवं स्थानीय पुलिस को दें। इस दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार, सदर सीओ आभा सिंह, भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, घुघली थानाध्यक्ष कुँवर गौरव प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह समेत तमाम ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।