
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज, पिछले दिनों कानपुर में हुए दंगे से सबक लेते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सवेंदनशील क्षेत्र बड़ाहरा बरईपार में कड़ी सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुम्मे की नमाज अदा की गई। आपातकाल से निपटने के लिए सदर एसडीएम मो० जसीम एवं एसएचओ श्यामदेउरवा आनंद कुमार गुप्ता मयफ़ोर्स मस्जिदों के आसपास पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात कर स्वयं मातहतों के साथ क्षेत्र मेंभ्रमण करते रहे। किसी भी अफ़वाहों से बचने के लिए जागरूक किया। इस दौरान सदर एसडीएम मो० जसीम, प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, हल्का लेखपाल समेत तमाम पुलिस बल उपस्थित रही।