20241113_062049

एडीजी ने निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने के लिए दिलाई शपथ

गोरखपुर:- जोन कार्यालय पर एडीजी जोन डा० के०एस० प्रताप कुमार ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ की हम लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें । एडीजी जोन ने कहा की मतदाता दिवस भारत के हर नागरिक के लिए अहम है। मतदाता दिवस के दिन भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। देश के नागरिको को लोकतंत्र की प्रणाली से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है।