20241113_062049

भटहट: सक्रिय निगरानी समिति कोविड की रोकथाम में बनेगी सहायक : बीडीओ

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:
विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौना में स्थित पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने कहा कि सक्रिय निगरानी समिति कोविड की रोकथाम में काफी सहायक होगी। पहली लहर की तरह ही निगरानी समिति के सदस्यों को इस बार ट्रैकिंग , टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के फार्मूले पर काम करना होगा । प्रथम पंक्ति में कार्य करने वाली आशा वर्कर , आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सफाई कर्मचारी एक रजिस्टर में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तैयार करें । किसी भी व्यक्ति के बीमार होने अथवा कोविड के लक्षण मिलने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत राज विभाग को तत्काल दिया जाए । सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार यादव ने कहा कि कोविड से मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए की सहायता राशि पंचायत विभाग द्वारा दिया जाएगा । कोरोना काल में माता पिता की मृत्य हो जाने पर अनाथ बच्चों की देखभाल सरकार करेगी । इस दौरान सचिव नागेंद्र देव पांडेय , ग्राम प्रधान चंद्रभान , समूह सखी , सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे ।