20241113_062049

चुनाव में माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्यवाही

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चौकी प्रभारी ने की ग्रामीणों के साथ बैठ

महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर देउरवां में शनिवार को मिशन प्रतिदिन एक गांव के तहत चौपाल लगाकर चौकी प्रभारी रितेश राय ने चुनाव से सम्बंधित व अन्य विवादित समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने कहा कि विवाद की संभावना होने पर तुरंत जानकारी दें जिससे विवाद को टाला जा सके। वही गांव में हिस्ट्रीशीटर व लाइसेंसी असलहा धारक के उनके बारे में भी पुछा गया जिसमें कुल बारह शस्त्रधारी ब्यक्ति है l
वही वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से जान बच सकती है। इसलिए बाइकों पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। गाड़ी चलाते समय ईयर फोन का प्रयोग कदापि ना करें l गाड़ी में सीट बेल्ट का प्रयोग करें और शराब पीकर गाड़ी अवश्य न चलाएँ।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि व्यास तिवारी, नंदु चौहान, दिनेश चौहान अवधेश मणि, चंद्रिका, बेचन, सुदर्शन श्याम वेद दिवाकर सहित स्थानीय चौकी के हेड कांस्टेबल सर्वोदय पांडेय, राणा प्रताप सिंह, ज़मील खान, नागेंद्र चौंहान भी मौजूद रहे।