20241113_062049

खबर का असर: एसीएमओ ने सीएचसी के सरकारी आवास को पैथालाजी संचालक से कराया मुक्त

सौरभ पाण्डेय
भटहट —
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट के सरकारी आवास में चिकित्सक के बजाय उनके एक करीबी पैथोलॉजी संचालक का कब्जा होने की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अधिकारी से की गई थी । सीएमओ के निर्देश पर शनिवार को एडिशनल सीएमओ डाक्टर नंदकुमार सीएचसी पहुंचे और सबसे पहले सरकारी आवास को तत्काल खाली कराया । आवास को तत्काल बीएचडब्ल्यू अनुपम गुप्ता को आवंटित कर दिया गया । इसके पश्चात एडिशनल सीएमओ ने टीकाकरण कक्ष , टीका भंडार कक्ष एवं आयुष्मान भारत कक्ष का निरीक्षण किया । टीकाकरण कक्ष में गंदगी मिलने पर एएनएम रीमा को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दिया । इसके पश्चात एडिशनल सीएमओ अस्पताल के गेट पर स्थित दो पैथोलाजी सेंटरों की जांच करने पहुंचे । जिसमें एक पैथोलॉजी संचालक शटर बंद कर मौके से गायब हो गया । जबकि दूसरे पैथोलॉजी के संचालक ने बताया कि सैंपल कलेक्ट करने का कार्य होता है । एडिशनल सीएमओ ने दोनों संचालकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों पैथोलॉजी को सील कर दी जाएगी । सीएचसी के मुख्य गेट पर संचालित पैथालाजी भटहट में तैनात रहे एक चिकित्सक के रिस्तेदार की बताई जा रही है । पैथालोजी संचालक चिकित्सक के लिए आवंटित सरकारी आवास में ही रहता था । इस दौरान प्रभारी अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार चौरसिया स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कमलेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।