महराजगंज। घुघली विकास खण्ड के किशुनपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार पर यूनिट से कम राशन देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
किशुनपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा यूनिट से कम राशन दिया जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस माह का राशन जब कोटेदार द्वारा दिया जा रहा था तो ग्रामीणों ने यूनिट से कम राशन देने पर इसकी शिकायत जब कोटेदार से की तो वह दुर्व्यवहार करने लगा। ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा मनमानी करने तथा राशन कार्डधारियों को गाली-ग्लोज कर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में गांव के शैलेश तिवारी, त्रिलोकी जयसवाल, अमित जयसवाल, बबलू जायसवाल, अजीत कुमार तिवारी, उमेश चौधरी, अशोक तिवारी, उमेश चंद्र जायसवाल, पप्पू जायसवाल, प्रिंस सैनी, दिनेश जयसवाल, संजय जयासवाल, सोहन लाल आदि शामिल है।
शिकायतों के बाद भी कोटेदारों के खिलाफ नही होती कार्यवाही
जिले में कार्डधारकों की लगातार शिकायतों के बाद भी कोटेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है। ऐसी स्थिति में कार्ड धारकों के पास हाथ पर हाथ रखकर घरों में बैठने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रह जाता है। यह हाल जिले के हर ग्राम सभा का है, अधिकारियों की जानकारी में ही कोटेदार मनमानी करने के साथ गपले बाजी कर रहे हैं। बावजूद संबंधित अधिकारी आंख मूंदकर कोटेदारों की धांधली पर अपनी मौन सहमति दे रहे हैं।