परतावल। नगर पंचायत परतावल में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लाभार्थियों से आवास के नाम पर धन वसूलने का मामला सामने आया है। आवास लाभार्थियों ने अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।शिकायतकर्ता प्रेम पासवान ने बताया कि मेरी पत्नी पवित्रा के नाम से आवास मिला है। पहली किश्त आ चुकी है। जबसे किश्त आया है तबसे लगातार पैसा मांगा जा रहा है। दुसरी किश्त का पैसा मंगवाने के नाम पर एक व्यक्ति द्धारा 10,000 रूपये की मांग की जा रही है। जो लाभार्थि पैसा दे दिए हैं उनका दुसरा किश्त भी आ गया है और हमने नहीं दिया तो मेरा रोकवा दिया गया है। पैसा न देने पर उस व्यक्ति द्धारा फर्जी कागजात लगाकर जमीन को विवादित दिखाकर आवास निरस्त कराने एवं आगे किस्त रूकवाने तथा पैसा वापस कराने की धमकी दिया जा रहा है। नगर के बांकेलाल, महेन्द्र, बनारसी, जगलाल आदि का कहना है कि पैसा न देने पर जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी दी जा रही है जिससे हम लोग भय में जी रहे हैं।