IMG-20250312-WA0001

लोहे की सीकड़ से युवक को बेरहमी से पीटा,007 ग्रुप गैंग के सदस्य पर पीटने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज:श्यामदेउरवाँ थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा चंदरौली के समीप एक युवक द्वारा कुछ अज्ञात युवकों पर बेरहमी से पिटाई करने का लगाया आरोप। पीड़ित युवक के अनुसार उसके शरीर पर पीटने के निशान दिख रहे हैं। पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के राधेश्याम पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए बताया कि 06 मार्च को वह बाइक से अपने गांव रुदरौली से श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल आ रहा था। अभी वह सेमरा चंदौली गांव में समीप ही पहुँचा था की निचलौल थाना क्षेत्र के औराटार निवासी एक युवक ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते बाइक रोका। और बहस करने लगे बहस बढ़ते बढ़ते मारपीट के बदल गई। इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे बेरहमी से पीटने के बाद उक्त युवक जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित द्वारा दिये गए शिकायती पत्र के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर बनाये गए 007 ग्रुप के गैंग सदस्य है।


इस सम्बंध में परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।