20241113_062049

सोनौली में करोड़ो के हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ़्तार

महराजगंज, सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों पुलिस, एस एस बी की गश्त तेज होने के कारण एक और मादक पदार्थ तस्कर धर दबोचा गया। पुलिस और एस एस बी की संयुक्त टीम ने सोनौली सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक युवक के पास से हेरोइन बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है। सोनौली भारत-नेपाल का अंतर्राष्ट्रीय सीमा है, जो कि लॉक डाउन के कारण इन दिनों बन्द चल रहा है। ऐसे में अगल-बगल खुली सीमा होने के कारण पगडंडी के रास्ते तस्करों का आना-जाना सुकर हो जाता है। जब कि इस खुली सीमा पर हमारे एस एस बी के जवान दिन-रात गश्त करते रहते हैं। इसी पगडंडी के रास्ते नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के दबोचा लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 107 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम मोहमद इंतकाम उर्फ छोटू पुत्र मो० सेराज निवासी वार्ड नं011 बाल्मिकी नगर थाना सोनौली महराजगंज बताया है। यह तस्कर हेरोइन नेपाल में पहुचाता था। इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को एनडीपीएस की धारा में जेल भेजा जा रहा है।