IMG-20250312-WA0001

आकाशीय बिजली गिरने से युवक झुलसा, भैंस की मौत

महराजगंज। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के कटाईकोट मदरहना में देर शाम अचानक गरज के साथ हुई बारिश में गांव के पश्चिम गांव का चरवाहा राम सूरत यादव पुत्र राम चरन अपनी भैस चरा रहा था तभी आकशीय बिजली गिरने से मौके पर भैस की मौत हो गयी वही भैस चरा रहा युवक रामसूरत यादव झुलस गया, आनन- फानन में परिजन कोल्हुई के निजी अस्पताल मे भर्ती कर इलाज करा रहे है| युवक की स्थिति गंभीर है|