सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर: विकास खंड भटहट के ग्राम पंचायत करमौरा में इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने एक अनोखा रिकार्ड कायम कर दिया है। लोकप्रियता का आलम यह है कि 1995 से लेकर अब तक लगातार वहां का ग्राम प्रधान का पद पति रामचंद्र यादव व उनकी पत्नी उर्मिला देवी के बीच बारी बारी से बंटता आ रहा है। इस बार पहली बार जब आरक्षण सूची जारी हुई तो गांव का प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया। तो लगा कि एक परिवार में प्रधान पद रहने का अब यह रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। इसी बीच हाईकोर्ट के निर्देश पर दूसरी आरक्षण सूची जारी हो गई। दूसरी सूची में गांव पुनः सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया । जिसमें उर्मिला देवी ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 297 मत से हराकर विजय प्राप्त कर लिया है । किसी एक व्यक्ति के जनता में इतने लंबे समय तक लोकप्रिय रहना भी लोकतंत्र की एक खूबी है । ग्रामीणों का कहना है कि दिन रात उनके सुख दुख में ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव सदैव सहयोग के लिए तैयार रहते हैं । किसी पर भी प्रकार की समस्या होने पर वह ग्रामीणों की मदद करते हैं । ऐसे में उनसे बेहतर जनप्रतिनिधि उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल सकता है।